गंगा दर्शन में 101 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया 101 feet high tricolor flag hoisted in Ganga Darshan

101 Feet long Flag hosting on ganga darshan srinagar garhwal
कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर के गंगा दर्शन बैंड में राष्ट्रीय ध्वज और पार्क का किया लोकार्पण
श्रीनगर में बनेगा भव्य गंगा म्यूजियम

मनोज उनियाल
श्रीनगर। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर के गंगा दर्शन बैंड में भारत माता की जयकारों और वन्दे मातरम् की गूंज के बीच 101फीट ऊँचा तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीनगर में 4.50 करोड़ रूपये की लागत से गंगा म्यूजियम बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने पार्क के समीप की भूमि पर वंदे मातरम्/भारत माता चौक निर्माण की घोषणा की। https://regionalreporter.in/plot-puraan/
बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज और पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा किजब वह 2017 में उच्च शिक्षा मंत्री बने तो उन्होंने कॉलेजों में दो चीज अनिवार्य की। पहला वंदे मातरम् और दूसरा तिरंगा फहराना। तब कई लोग उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और संसद तक गए। दोनों ही संस्थाओं ने माना कि इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कॉलेजों के बाद अन्य स्थानों में तिरंगा फहराया जाने लगा है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देशभक्तों के लिए काम हो रहा है। नगर निगम श्रीनगर वृहद स्वरूप ले रहा है। चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए श्रीनगर बड़ा पड़ाव बन जाएगा l उन्होंने कहा कि नगर में 15 बड़े काम हो रहे हैं। श्रीनगर में सात नए पार्क बनाए जाएंगे। शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में भी पार्क बनेंगे। डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर में घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी। सीवर लाइन का भी काम होगा। उन्होंने कहा कि गोला बाजार को बहुत आकर्षक बनाया जाएगा। अगले सात महीनों में गोला बाजार का स्वरूप बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा और पीडब्ल्यूडी के ईई केएस नेगी के विशेष प्रयासों से गंगा दर्शन पार्क का निर्माण तय समय पर हुआ है।
उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने मंत्री और जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गंगा आरती समिति अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी ने शहर के विकास में योगदान के लिए मंत्री का आभार जताया। उन्होंने अयोध्या यात्रा के संस्मरण सुनाए। अयोध्या में यात्रियों के समूह से भटक गई महिलाओं को ढूंढने में त्वरित प्रयास करने पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, राकेश सेमवाल, प्रदीप रावत और आनंद पिमोली आदि को सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध लोक कलाकार विमल बहुगुणा और गायिका लता पांडे ने गीत सुनाए।
पीडब्ल्यूडी पाबों के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र रावत और खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: