SSB के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस किए जब्त
आरोपी सतीश नैनवाल रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के हैं छोटे भाई
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बनबसा में SSB की 57वीं वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली है। SSB के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विस्तार
शुक्रवार, 06 सितम्बर को SSB के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत से नेपाल को जा रहे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामानों की गहनता के साथ जांच की गई।
SSB कमांडेट मनोहर लाल ने बताया कि, नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40 वर्ष) पुत्र चंद्र दत्त नैनवाल और उसके चालक अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47 वर्ष) पुत्र शेर सिंह से जांच में 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही उनसे कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया गया।
अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों व्यक्तियों को जब्त किए गए सामानों के साथ स्थानीय थाना बनबसा पुलिस को सुपुर्द किया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों के पास आर्म्स लाइसेंस भी है जिसे वो दिखा नहीं पाए और कारतूस गलती से सामान में चले आए। एसपी चम्पावत के अनुसार, लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन है क्योंकि सीमा के बाहर ये कारतूस गए थे। सतीश नैनवाल और साथी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक आरती बुनकर, हेड कांस्टेबल संजीत सिंह बाली, कांस्टेबल राम सिंह नुवाद, महिला कांस्टेबल नेहा गुप्ता शामिल रहे।