राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2025) परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित होंगी।
बताते चलें कि एग्जाम से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इस एग्जाम के लिए देश भर के अलग-अलग शहरों में एग्जाम सेंटर बनेंगे। इतना ही नहीं परीक्षा के आयोजन के लिए कई अन्य देशों में भी परीक्षा केंद्र बनेंगे।
जेईई में सेशन 2 का आयोजन एक से लेकर आठ अप्रैल तक होगा। इसके लिए सेशन 1 का रिजल्ट आने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
एनटीए ने परीक्षा पैटर्न में किया संशोधन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न में संशोधन किया है। संशोधित अधिसूचना के अनुसार, पेपर 1 और 2 दोनों से सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए हैं।
अब सेक्शन बी के सभी पांच प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है। एनटीए ने दोनों पेपर के सेक्शन बी में -1 की नेगेटिव मार्किंग भी शुरू की है।
परीक्षण एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन्स 2025 के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों को बंद करने के अपने निर्णय की घोषणा की है। ये वैकल्पिक प्रश्न कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किए गए थे।
कब होगी परीक्षा
पेपर 1 बीई, बीटेक एग्जाम के लिए परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन दो पालियों में होगा।
प्रथम पाली 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा. जबकि दूसरी पाली 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर 2 ए, 2 बी (बी आर्क और बी प्लानिंग व दोनों) 30 जनवरी को 3 बजे से लेकर 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
पेपर 1 व 2 के सेक्शन बी से वैकल्पिक सवाल हटाए गए हैं। जबकि सेक्शन बी के सभी 5 सवालों का जवाब देना जरूरी है। एजेंसी की ओर से सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग भी शुरू कर दी है। गलत जवाब पर -1 मार्किंग होगी।