यहाँ पलटी तीर्थ यात्रियों से भरी बस, बचाने के लिए मची चीख-पुकार

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के साथ उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हो गया. यमुनोत्री दर्शन करने के बाद गंगोत्री जा रहे तीर्थयात्रियों की बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पटल गई.

विस्तार
उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे गंगोत्री जा रही बस झाला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तीर्थयात्रियों के भरी हुई बस झाला के पास बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई.

बस के पलटते ही यात्रियों में बचाने के लिए चीख-पुकार मच गई. हादसे में 02 यात्रियों को हल्की चोटें आई। सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के थे, जो गुरुवार को यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए गए थे.

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर झाला ब्रिज के पास तीर्थ यात्रियों की बस पलटी

हाईवे पर लगा जाम
दुर्घटना की वजह से करीब 4 घंटे तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध रहा। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बीआरओ की मशीनरी के जरिए बस को हटाकर राजमार्ग को चालू किया गया।

हादसे के बाद सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से गंगोत्री भेजा गया. जानकारी के अनुसार, सभी तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर आए है, जो यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के बाद शुक्रवार को गंगोत्री जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया.

https://regionalreporter.in/5-month-old-infant-dies-in-car-accident/

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया 
उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला ब्रिज के पास तीर्थ यात्रियों की बस पटलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने बस को साइड में कराकर जाम खुलवाया.

हर्षिल थाना प्रभारी SI उमेश नेगी ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे हुआ. बस गंगोत्री जा रही थी. तभी बीच रास्ते में झाला पुल के पास दुर्घटना हो गई.

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक 4 से 5 यात्रियों को हल्की खरोंचे आई. जिन्हें आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया. जबकि अन्य यात्री दूसरे वाहन से धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए.

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=2yw8SANLPg180uok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: