कार हादसे में पांच माह के नवजात की मौत

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

कुमाऊँ मंडल के मर्चुला-बोटियाल मार्ग पर शुक्रवार शाम एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में कोटद्वार के भाजयुमो जिला मंत्री अमित नेगी और उनके परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

https://regionalreporter.in/inko-shrm-hai-ki-aati-nahi/

विस्तार
अमित नेगी योग दिवस के कार्यक्रम के बाद अपनी भाभी, सास और भतीजे के साथ धूमाकोट के आंसौं बाखली गांव जाने के लिए निकले थे।

लेकिन रास्ते में ही उनकी कार खाई में जा गिरी। जिसमें की कार सड़क से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अमित नेगी सहित उनके परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक पांच माह के बच्चे की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घायलों को रामनगर अस्पताल रेफर किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने बताया कि अमित नेगी शुक्रवार सुबह कोटद्वार में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल रहे।

दिन में वह अपनी भाभी किरन देवी, सास सास सरोज देवी व पांच माह के भतीजे को लेकर कोटद्वार भाबर के घमंडपुर स्थित आवास से अपनी कार से निकले थे। उन्हें धूमाकोट के आंसौं बाखली गांव जाना था।

अल्मोड़ा जिले की सल्ट थाना क्षेत्र में उनकी कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। सल्ट पुलिस ने राहत व बचाव कार्य कर उन्हें खाई से निकालकर पास के अस्पताल भेजा, जहां पांच माह के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में अमित नेगी समेत तीनों लोग बुरी तरह से घायल हैं। रामनगर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

https://youtube.com/shorts/H2bpoFWinDI?si=pk3Fm9l8lgL7yULq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: