तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण

लक्ष्मण सिंह नेगी

नन्दाष्टमी पर दशज्यूला क्षेत्र की हृदय स्थली जागतोली के खेल मैदान में कल से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेले की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं।

13 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री इस मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने से महोत्सव समिति, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। केदारनाथ विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र दशज्यूजा में पहली बार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन व महोत्सव समिति ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी है।

मेला समिति के संरक्षक लखपत भण्डारी ने कहा कि प्रतिवर्ष नन्दाअष्टमी पर लगने वाले पौराणिक मेले को जनमानस के सहयोग से और अधिक भव्य रूप दिये जाने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है तथा जागतोली दशज्यूला महोत्सव धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक परम्पराओं को अपने आंचल में समेटे हुआ है।

मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने कहा कि यह मेला हमारी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संर्वधन के लिये आवश्यक है। इसलिये हर एक दशज्यूलावासी इस आयोजन में यथाशक्ति सहयोग कर रहे है।

इस वर्ष जिला प्रशासन का इस मेले को पूर्ण सहयोग मिलने से क्षेत्रवासियों में उत्साह बढ़ रहा है, तथा प्रशासन स्तर से भी मेले की तैयारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है व जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा दो बार मेले का स्थल निरीक्षण कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही जरम्वाड स्थित हैलीपेड का ट्रायल भी करवाया गया है।

समिति के महासचिव कालिका काण्डपाल ने जानकारी देते हुये कहा कि तीन दिन दिवसीय मेले का उद्धाटन शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत द्वारा किया जायेगा। दूसरे दिन पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत, यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल कोठियाल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय दरमोडा, ब्लाक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, जखोली प्रदीप थपलियाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगें तथा मेले के समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सासंद महेन्द्र भट्ट, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महाबीर पंवार मेले में शिरकत करेगें।

मेला संयोजक निधेकिशोर काण्डपाल ने बताया मेले के पहले और दूसरे दिन क्षेत्र के महिला मंगल दलों एवं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी साथ विभिन्न स्वयं सहायता समूहों और विभागीय योजनाओं के स्टाल लगाये जायेंगे।

सांस्कृतिक सचिव संजय नेगी ने कहा कि मेले में तीसरे दिन प्रसिद्ध लोकगायक सौरभ मैठाणी, गजेन्द्र राणा व पूनम सती सहित अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

मेला के उपाध्यक्ष भुवेन्द्र नेगी, दलीप राणा, सुमन पंवार, सुभाष नेगी, सोनू नेगी, मुकेश रावत ने नन्दाष्टमी पर लगने वाले तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव में आम जनमानस से सहभागिता का आवाहन किया है।

https://regionalreporter.in/organizing-a-public-dialogue-program/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ILM6FwkKM_5CLKRz
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: