अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज

स्टेट ब्यूरो

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने 57 किग्रा केटेगिरी रेसलिंग में देश के लिए भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

इसी के साथ अमन ने भारतीय रेसलर्स की उस विरासत को आगे बढ़ाया, जिसकी नींव 1952 में केडी जाधव ने ब्रॉन्ज जीतकर रखी थी। भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक खेलों में मेडल जीता है।

अमन सहरावत ने मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराया। उन्होंने 13-5 से मैच को अपने नाम किया। पूरे मैच में उन्होंने दबदबा बनाकर रखा। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत अब कुल 6 मेडल जीत गया। इसमें से 5 ब्रॉन्ज हैं तो 1 सिल्वर मेडल है।

कुश्ती से इस ओलंपिक में भारत ने पहला मेडल जीता है। इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था, लेकिन अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया।

https://regionalreporter.in/municipal-elections-will-be-held-in-october/
https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=67oyJzWVgE9nDXfM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: