रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होना निश्चित हो चुका है। इसी के साथ सरकार ने इन चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
सरकार ने पिछले दिनों ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए एक्ट में संशोधन को मंजूरी दी थी। वहीं ओबीसी आरक्षण समेत निकायों के परिसीमन आदि की सभी तैयारियां 15 सितंबर से पहले पूरी कर ली जाएंगी। जिसमें कि नियमावली का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में लाया जाएगा, जिससे निर्धारित समय सीमा में ओबीसी आरक्षण लागू हो सके।
इसी बीच नगर पालिका अल्मोड़ा और नगर पालिका पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने के लिए शासन स्तर से जिलाधिकारी को पत्र भी भेज दिया गया है।
बता दें कि, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल दो दिसंबर को पूरा हो गया था। छह माह यानी दो जून तक के लिए निकाय प्रशासकों को सौंप दिए गए थे। इसके बाद भी नगर निकायों के चुनाव नहीं हो पाए, जिसके बाद सरकार ने एक बार फिर से निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह के लिए और बढ़ा दिया था।