श्रीनगर के रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र अमन सेमल्टी का चयन स्पेन के बार्सिलोना के ESADE बिजनेस स्कूल के लिए हुआ है। इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने अमन को 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी है। यह बिजनेस स्कूल Q5 वर्ल्ड रैंकिंग में बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में 21वें स्थान पर है।
कई विदेशी यूनिवर्सिटी से एडमिशन के प्रपोजल
अमन सेमल्टी का चयन सिर्फ इसादे तक सीमित नहीं है। उन्होंने इटली की प्रतिष्ठित बोकोनी यूनिवर्सिटी के बीआईईएम (बैचलर ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट) प्रोग्राम में भी प्रवेश प्राप्त किया है, जो QS वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें स्थान पर है। इसके साथ ही, उन्हें अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क एट बफेलो और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू ऑरलियन्स से भी एडमिशन के प्रस्ताव मिले हैं।
अमन की यह सफलता उनके शैक्षिक सफर और उनके सामाजिक कार्यों के संयोजन का परिणाम है। अमन के पिता डॉ. अजय सेमल्टी और माता डॉ. मोना सेमल्टी गढ़वाल विवि में फार्मास्युटिकल विभाग में फेकल्टी हैं।
कक्षा 9 से ही अमन ने अपनी अकादमिक और गैर-अकादमिक प्रोफाइल पर जोर दिया और कई महत्वपूर्ण इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट्स में भाग लिया। उन्होंने आईआईटी रुड़की में शोध इंटर्नशिप की।
जहां उन्होंने उभरते हुए तकनीकी और आर्थिक विषयों पर गहन शोध किया। इसके अलावा, स्पेशल साइंस फेलोशिप (SSF) के तहत उन्होंने विभिन्न सामुदायिक औरभाग लिया। उन्होंने आईआईटी रुड़की में शोध इंटर्नशिप की। जहां उन्होंने उभरते हुए तकनीकी और आर्थिक विषयों पर गहन शोध किया।
अमन आईआईएम बैंगलोर में आयोजित भारत रणनीतिक सम्मेलन (India Strategic Conference) में अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर चुके हैं।
साल 2023 में अमन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टूडेंट्स के साथ होने वाली चर्चा के प्रसिद्ध कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में भी शामिल हुए थे।
रेनवो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रेखा उनियाल ने अमन की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए इसे गौरव का क्षण बताया है। बता दें कि, ईएसएडीई (एस्कुलएला सुपीरियर डी एडमिनिस्ट्रेशियोन वाई डिरेकियोन डी एमोसस) बिजनेस स्कूल चार्सिलोना स्पेन में एक निजी स्नातक स्तर का संस्थान है।