1639 मतों से हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत
गंगा असनोड़ा
निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की आशा उपाध्याय को हराया
नवनिर्मित नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल में निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 1639 मतों से हराकर इतिहास रच दिया।

पूर्व में ब्लॉक प्रमुख कृषि तथा जिला पंचायत सदस्य का प्रभार संभाल चुकी आरती भंडारी श्रीनगर की पहली मेयर होंगी। आरती भंडारी को कल 7959 वोट प्राप्त हुए, जबकि भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 6320, निर्दलीय पूनम तिवाडी को 2633, कांग्रेस की मीना रावत को 2075 तथा निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती देवी को 243 वोट प्राप्त हुए।

पहले राउंड से ही बढ़त में रही आरती
पहले, दूसरे तथा चौथे राउंड में बड़े अंतर से निकटतम प्रतिबंध को पछाड़ते हुए आरती भंडारी सिर्फ तीसरे राउंड में ही मामूली अंतर से पीछे रही। आरती भंडारी को पहले राउंड में 2120, दूसरे में 1599, तीसरे में 1803, चौथे में 2437, जबकि भाजपा को पहले राउंड में 1471 दूसरे में 1528, तीसरे में 1846 तथा चौथे राउंड में 1475 वोट प्राप्त हुए।