रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी शशिकांत दुबे को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ लिया। विजिलेंस ने 75 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक, राजपुर रोड पर छह महीने खुले एक रेस्ट्रो मालिक को शशिकांत दुबे लंबे समय से परेशान कर रहे थे तथा रिश्वत के तौर पर मोटी रकम की बात कर रहे थे साथ ही उसका चालान करने से लेकर कई धमकी दी जा रही थी।
इसके बाद आज रेस्ट्रो के मालिक को मंगलवार, 25 जून को 75 हजार रुपए लेकर बुलाया था। तभी विजिलेंस की टीम ने शशिकांत दुबे को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस के मुताबिक, शशिकांत दूबे के ऑफिस रिकाॅर्ड से लेकर घर की तलाशी भी लिए जाने की तैयारी चल रही है। लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से दुबे की गिरफ्तारी हुई। साथ ही उनके कैनाल रोड स्थित घर पर भी विजिलेंस ने छापा मारा है।
भ्रष्टाचार रोकथाम हेतु 1064 टोल फ्री नम्बर करें डायल
भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर टोल फ्री 1064 नंबर भी जारी किया गया है। इस मुहिम के तहत यदि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो 1064 नंबर पर एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध एप के माध्यम से दर्ज प्रत्येक शिकायत का पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा और शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी।