पहचान छुपाकर रुड़की में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो

बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट और बवाल के बीच रुड़की में सैन्य क्षेत्र से सटे ढंडेरा इलाके से एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया है। वह करीब तीन महीने पहले बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से पश्चिम बंगाल में बीजापुर सीमा में दाखिल हुआ था।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा क्षेत्र में लोगों ने एक दुकान पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसकी बोलचाल से शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई। इस दौरान पहले संदिग्ध पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी।

पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश का निवासी है। जिसका नाम और पता रहीमुल (43) पुत्र वात्सुमल, निवासी गांव हाकीमपुर, तहसील नूरदीप जिला पावना, राजशाही खुलना, बांग्लादेश है। बांग्लादेशी ने बताया कि वह चोरी छिपे भारत में घुसा है।

हालांकि, वह कब भारत की सीमा में घुसकर रुड़की पहुंचा है इसके बारे में पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी वह तीन माह पूर्व तो कभी तीन से चार दिन पहले रुड़की में आकर रहने की बात बोल रहा है। पुलिस बांग्लादेशी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। ताकि पता चल सके कि वह कब भारत की सीमा में घुसा था और कैसे और कब रुड़की में आया है।

पुलिस ने जिस बांग्लादेशी को ढंडेरा से गिरफ्तार किया है, उसका आसपास का क्षेत्र आर्मी क्षेत्र से सटा हुआ है। ऐसे में पुलिस और खुफिया विभाग बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही जानकारी जुटा रही है कि अगर वह तीन माह से रह रहा था तो कहां और किसके पास रह रहा था। पुलिस उसके सपंर्क में रहने वालों की भी जानकारी जुटा रही है।

रुड़की और कलियर क्षेत्र में पूर्व में भी कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। कुछ जेल में हैं तो कुछ को पुलिस बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करा चुकी है। पुलिस और खुफिया विभाग की मानें तो पिछले पांच साल में रुड़की और कलियर से तीन बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।

https://regionalreporter.in/husband-and-wife-died-due-to-suffocation/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=ulvk8RySdQF8IDKP
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: