गोमूत्र टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हल्द्वानी-क्षेत्र के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमूत्र टैंक साफ करने के दौरान टैंक में बने गैस से दम घुटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक पति-पत्नी मूल रूप से उत्तर प्रदेश बदायूं जनपद के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस एक में गोशाला है। जहां पर मटरू लाल (40वर्ष) काम करता था और परिवार के साथ यहीं पर रहता था। रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया। टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू गया और उसका उसके अंदर दम घुट गया जिससे वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया।

यह देख उसकी पत्नी रानी(35) उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई। किसी तरह दोनों को टैंक से बाहर निकाला गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

https://regionalreporter.in/meteorological-department-issued-alert/

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=ulvk8RySdQF8IDKP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: