भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर स्थापना दिवस समारोह पर गायन, नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
1 मई यानि कि बुधवार को भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में विद्यालय का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस क्रम में प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा नृत्य एवं गीतों को प्रस्तुत किया गया। सीनियर वर्ग में विभिन्न हाउसों के मध्य एकल गायन, एकल नृत्य, मोनोप्ले, समाचार वाचन आदि प्रतियोगिताएं हुई।
उपस्थित व्यक्तित्व
कार्यक्रम में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक केशव घिल्डियाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत से पढ़ाई के साथ ही उच्च नागरिक बोध का होना आवश्यक है। आज के दौर में उन्हें मोबाइल का प्रयोग अपने कैरियर निर्माण की ओर करना चाहिए, क्योंकि नवीन तकनीकि जितनी लाभदायक होती है उतने ही उसके हानिकारक प्रभाव होते है।
शैक्षिक काउंसिलर अनुपमा घिल्डियाल ने बच्चों से कहा कि उन्हें गलतियों से सीखने तथा स्वयं के अन्दर नेतृत्व क्षमता के विकास का विकास करना चाहिए। उन्हें हर कार्य को पूर्ण समर्पण की भावना से करना चाहिए, तभी उनकी बहुआयामी प्रतिभा उजागर होगी।
समाज वैज्ञानिक डाॅ. अरुण कुकसाल ने कहा कि यह समय सभी बच्चों का अपने भविष्य निर्माण का है, अतः अपने जीवन में सफल होने के लिए उन्हें दिन-राज मेहनत करनी चाहिए। साथ ही उनका चिन्तन इस ओर भी हो कि वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।
इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका उषा नौटियाल, अंकुश नौटियाल, चेज रोज, विद्यालय प्रबन्धक बृजमोहन भट्ट, डा. हरीश भट्ट, जी एस दानू आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द रावत द्वारा किया गया।