केदारनाथ पैदल रूट पर तीन तीर्थयात्रियों के शव बरामद

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग में पिछले दिनों आई आपदा में लापता तीन और लोगों के शव मिले हैं। 31 जुलाई की रात को केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री फंस गए थे। रेस्क्यू के दौरान पैदल मार्ग से केदारनाथ तक 12 हजार 900 से अधिक यात्री और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया था। साथ ही तीन शव भी बरामद किए गए थे।

अब, 15 दिन वाद लिनचोली में मलबे से तीन और शव बरामद हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कुछ मजदूरों ने SDRF को सूचित किया गया कि मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दे रहे है। सूचना के बाद  SI प्रेम सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया।

बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में आयी आपदा में कुछ तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। केदारनाथ पैदल रूट पर बोल्डर के नीचे शव मिलने के बाद और भी शव मिलने की आशंका जताई जा रही है।

https://regionalreporter.in/isro-successfully-launched-eos-08/

https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=5k6Lrp15dREN9Etq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: