रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
प्रदेश में विशिष्ट कार्य करने वाली चार महिला ग्राम प्रधान केंद्र सरकार का अतिथ्य ग्रहण करेंगी। विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत मरखोड़ा की ग्राम प्रधान मनीषा बहुगुणा, पिथौरागढ़ डीडीहाट के ननकूड़ी की ग्राम प्रधान ममता बोरा, विकासनगर ब्लॉक के केदारवाला ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान तथा सहसपुर ब्लॉक की पुरोहितवाला की मीनू छेत्री को स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से अपने-अपने गांवों के लिए विशिष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया है। उत्तराखंड से भी उक्त चार ग्राम प्रधान इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इनमें से पौड़ी जिले की मनीषा बहुगुणा ने अपने गांव में महिलाओं तथा युवाओं के स्वरोजगार के लिए विशेष कार्य किया है, तो पिथौरागढ़ की ममता ने अपने गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष कार्य किया है।
ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ने सरकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ अपनी ग्राम पंचायत को दिलाया, तो मीनू छेत्री में महिला स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं पर बेहतरीन कार्य कर अपनी ग्राम पंचायत को लाभांवित किया।