रोटरी क्लब की पहल पर ब्लड बैंक को मिला 51 यूनिट रक्त
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
रोटरी क्लब श्रीनगर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में बेस अस्पताल के ब्लड बैंक को 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें तीन महिलाएं तथा 48 पुरूष शामिल हुए। इस मौके पर आज के समय में भी महिलाओं में रक्ताल्पता पर चिंता जताई गई।
अदिति वैडिंग प्वाइंट में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डा.सतीश ने कहा कि महिलाओं में आज भी रक्त की कमी देखने को मिलती है। मौके पर पहुंची कई महिलाओं का रक्तदान इसीलिए नहीं हो सका कि उनमें मानक के अनुसार 12.5 ग्राम हीमोग्लोबिन नहीं पाया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी परिक्षेत्र से आने वाली महिलाओं में रक्त की भारी कमी देखने को मिलती है, लेकिन अब जबकि महिलाएं शिक्षित हैं, स्वावलंबी हैं, तब भी उनमें रक्ताल्पता होना बेहद चिंतनीय है।
इस मौके पर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप काला, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.दिनेश प्रसाद जोशी, सचिव अनिल ढौंढ़ियाल, कोषाध्यक्ष डा.हरीश भट्ट, भाजपा खिर्सू मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र धीरवाण, पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी, प्रांतीय उद्योग मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, रोटे.बृजेश भट्ट, श्रीकोट व्यापार सभा अध्यक्ष रोटे.नरेश नौटियाल, गढ़वाल विवि छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, रोटे.हिमांशु अग्रवाल, रोटे.वरूण कपूर, रोटे.सीताराम बहुगुणा, रोटे.मनीष कोठियाल, रोटे.आशीष सुंद्रियाल, रोटे.ओमप्रकाश गोदियाल, सामाजिक कार्यकर्ता कुशलानाथ सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब सदस्य उपस्थित थे।