CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में रचाएंगी शादी

राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अधिकारी की शादी का आयोजन किया जाएगा। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की निवासी पूनम गुप्ता का विवाह इस प्रतिष्ठित स्थान पर संपन्न होगा।

उनकी कार्यकुशलता और व्यवहार से प्रभावित होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी शादी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित करने की अनुमति दी है। यह पहली बार होगा जब किसी अधिकारी की शादी इस ऐतिहासिक स्थल पर संपन्न होगी।

पूनम, राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं, साथ ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम की शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने यह फैसला किया कि शादी राष्ट्रपति भवन में ही आयोजित की जाए।

12 फरवरी के दिन राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉप्लेक्स में शादी का समारोह होना है। पूनम का विवाह अविनाश कुमार से होने जा रहा है जो कि, CRPF ऑफिसर हैं। वर्तमान में वे जम्मू-कश्मीर में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।

पूनम की शादी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। चूंकि यह आयोजन राष्ट्रपति भवन के भीतर हो रहा है, इसलिए सुरक्षा और अन्य औपचारिकताओं को ध्यान में रखते हुए सीमित मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।  

जानें कौन हैं पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं। उनके पिता रघुवीर गुप्ता महरौनी जिले की नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर हैं।

पूनम ने अपनी स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर से की है। गणित विषय में उन्होने अपना बैचलर्स किया और इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके अलावा ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएड की डिग्री भी ली है।

उन्होंने 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की और CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर शामिल हुईं।

वर्ष 2024 में पूनम गुप्ता के द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया गया था।

https://regionalreporter.in/these-states-are-at-the-top-in-the-38th-national-games/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=RI68BYYjEM_Exw8n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: