रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
गोला बाजार में श्रीनगर तथा उसके आस-पास के 31 विद्यालयों द्वारा शानदार मार्च पास्ट के साथ चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत को सलामी दी। इसके साथ ही गोला बाजार उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों की सांस्कृतिक यात्रा का गवाह भी बना। https://regionalreporter.in/aakhir-kar-dikhaya/
मार्च पास्ट में एनसीसी वर्ग में केंद्रीय विद्यालय, एनएसएस में राबाइंका, प्राथमिक वर्ग में द मार्शल पब्लिक स्कूल, जूनियर वर्ग में आनंदा इंटरनेशनल ढामक तथा सीनियर वर्ग में सेंट थेरेसास प्रथम स्थान पर रहे। जबकि एनसीसी में केंद्रीय विद्यालय द्वितीय, प्राथमिक वर्ग में शारदा बाल एकेडमी आंचल डेयरी द्वितीय, स्काईनेट पब्लिक स्कूल तृतीय, जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय, आइरिश पब्लिक स्कूल तृतीय, सीनियर वर्ग में शेमफोर्ड फ्यूचेरिस्टिक द्वितीय तथा मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक यात्रा में कुमाउं देवदर्शन की थीम को साकार करने वाले मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, हमारी संस्कृति हमारी पहचान थीम के साथ गोला बाजार में उतरी स्वामी ओंकारानंद की टीम ने द्वितीय तथा चारधाम यात्रा के दर्शन कराती श्री गुरू राम राय की टीम को तृतीय स्थान मिला।

इन टीमों ने किया प्रतिभाग
श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत स्कूल ने कमलेश्वर महादेव, रेनबो पब्लिक स्कूल ने धारी देवी, राजकीय इंटर कालेज ने नंदा राजजात, मार्शल पब्लिक स्कूल ने कुमाउं देवदर्शन यात्रा, राजकीय इंटर कालेज स्वीत ने श्री अन्न, राजकीय बालिका इंटर कालेज ने नमामि गंगे, सेंट थेरेसास कांवेंट स्कूल ने अतुल्य भारत, शेमफोर्ड फ्यूचेरिस्टिक स्कूल ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, देवभूमि पब्लिक स्कूल ने पांडव नृत्य, चिल्ड्रेन्स एकेडमी ने फूलदेई, भगवती मेमोरियल ने उत्तराखंड की वीर बालाएं, स्काईनेट पब्लिक स्कूल ने उत्तराखंड वन्य जीव, सरस्वती शिशु मंदिर ने आधुनिक भारत, परिष्कारम पब्लिक स्कूल ने केदारखंड, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली ने उत्तराखंड के वीर सेनानी, राजकीय उच्चतर विद्यालय नगर पालिका, आनंदा इंटरनेशनल स्कूल ने सीता स्वयंवर, आइरिश पब्लिक स्कूल ने रम्माण, स्वामी ओंकारानंद जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट ने हमारी संस्कृति हमारी पहचान, सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली ने उत्तराखंड की विभूतियां, मॉडर्न जूनियर हाईस्कूल ने वन संरक्षण, हायर सेकेंडरी स्कूल ने भारत के स्वतंत्रता सेनानी, आरसी मैमोरियल उफल्डा ने स्वच्छ भारत अभियान, गुरूकुल स्कूल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल ने खेलो इंडिया, श्री गुरू राम राय ने चारधाम यात्रा, होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल देवली कीर्तिनगर वीर भड़ माधो सिंह भंडारी पर सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की।