719 रुपए के फ्री रिचार्ज के नाम पर फर्जी मैसेज भेज रहे साइबर फ्राॅड

साइबर फ्राॅड से रहे सतर्क व सावधान
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

आज की दुनिया में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, और जहाँ इंटरनेट के कई फायदे हैं, वहीं इसके कई जोखिम भी हैं। सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक साइबर फ्राॅड है। किसी भी अवैध गतिविधि को संदर्भित करता है जो कंप्यूटर या इंटरनेट का उपयोग करके किया जाता है।

भारी मात्रा में इन दिनों ऑनलाइन ठग व हैकर्स सक्रिय हैं। ये हैकर्स तरह-तरह के फ्री ऑफर वाले मैसेज भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब स्कैमर ने फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की है। 

719 रुपए का फ्री रिचार्ज के नाम पर फर्जी मैसेज
आजकल सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें देश के नेताओं/पार्टीयों द्वारा 719 रुपए का 84 दिनों का मोबाइल रिचार्ज फ्री करने का दावा किया गया है।

इसमें कहा जा रहा है कि नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें। इस लिंक पर ग्राहक की पूरी डिटेल मांगी जाती है, इसमें लोगों से इस लिंक पर क्लिक करने और 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए कहा गया है। लेकिन, ऐसे मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बड़ा नुकसान हो सकता है।

आपकी बैंकिंग डिटेल्स हो सकती है जारी
फ्राॅड ऐसे लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर डाल सकते हैं। यह मैलवेयर फोन से आपके बैंकिंग डिटेल चुरा कर आपका बैंक खाता खाली कर सकता है। ऐसे किसी भी मैसेज को भूलकर भी फाॅरवर्ड न करें और केन्द्र सरकार के पोर्टल पर रिपोर्ट करें। इस तरह के मैसेज मिलें तो सावधान हो जाएं।

फर्जी लिंक शेयर करना है अपराध
थाना प्रभारी नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की फर्जी लिंक और मैसेज को वायरल करना कानूनी अपराध है। सोशल मीडिया में एक्टिव सदस्य किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें। अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। धोखाधड़ी का शिकार होने पर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

https://regionalreporter.in/three-teams-of-nacc-started-inspection-of-garhwal-university/

क्या है साइबर क्राइम
साइबर क्राइम में हैकिंग, फिशिंग, आइडेंटिटी थेफ्ट, सोशल इंजीनियरिंग, डीडीओएस अटैक, बाॅटनेट, साइबर स्टाॅकिंग, साइबर टेररिज्म आदि शामिल हैं।

साइबर क्राइम से हम सभी प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि हमारी पर्सनल, प्रोफेशनल और सरकारी जानकारी ऑनलाइन सुरक्षित होने की जरुरत है। साइबर क्राइम से हमारी प्राइवेसी का उल्लंघन, पैसों की चोरी, मानहानि, धमकी, हत्या, आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा आदि का सामना करना पड़ सकता है।

https://youtube.com/shorts/0uxic06RDPc?si=gKQycuCHxYz3UNha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: