डी गुकेश ने जीता कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट-2024 का खिताब

गैरी कास्परोव के 40 साल पुराने रिकाॅर्ड को डाला तोड़
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. 17 वर्षीय गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं. चेन्नई के रहने वाले डी गुकेश ने गैरी कास्परोव के 40 साल पुराने रिकाॅर्ड को तोड डाला है. कास्परोव ने 1984 में 22 साल की उम्र में रूस के ही अनातोली कारपोव को वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब में हराकर इसे अपने नाम किया था। गुकेश अब साल के आखिर में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे.

गुकेश ने 14वें और आखिरी राउंड में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्राॅ खेला. इस टूर्नामेंट में गुकेश के नाम सबसे ज्यादा 9 अंक रहे. आखिरी राउंड से पहले अंकतालिका में वे टाॅप पर थे. नाकामुरा के खिलाफ ड्राॅ खेलने के बाद गुकेश को इयान नेपोमनियाची और फाबियानो कारुआना के बीच हुए मैच का इंतजार करना पड़ा. लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला ड्राॅ पर समाप्त हुआ और गुकेश चैंपियन बन गए. गुकेश को 88500 यूरो ( करीब 78.5 लाख रुपये ) इनाम के तौर पर मिले.

पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनं ने साल 2014 में खिताब जीता था. विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर लिखा, ‘डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई. आपकी उपलब्धि पर हमें गर्व है. मुझे निजी तौर पर तुम पर बहुत गर्व है जिस तरह से तुमने कठिन हालात में खेला. इस पल का मजा लो.’

डी गुकेश ने 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर खिताब जीता था और वह शतरंज के इतिहास में तीसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने. उन्होंने हांगझोउ एशियाई खेलों में रजत पदक भी जीता था.

https://regionalreporter.in/ramman-festival-organized-in-joshimath-pankhanda/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: