मणिपुर उग्रवादी हमले में देवप्रयाग के जवान शहीद

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड का एक और लाल मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में शहीद हो गया है। शहीद जवान हजारी सिंह चौहान देवप्रयाग के रहने वाले थे। मणिपुर में दुश्मनों के साथ हुई मुठभेड़ में हजारी सिंह बलिदान हो गए।

घटना के बाद से शहीद जवान के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। शहीद जवान हजारी चौहान का अंतिम सस्कार गंगा तट स्थित पूर्णानंद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

राज्य सरकार की ओर से क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को अंतिम सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सैन्यभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है। यहां के जवानों ने सदैव माँ भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वहन किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारे शहीद जवानों का नाम सदैव याद रखा जाएगा। इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश व प्रदेश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।

शहीद हजारी चौहान की अंतिम यात्रा में शहीद के भाई राजेन्द्र सिंह, डबल सिंह, जितेंद्र सिंह, शहीद के पुत्र सन्दीप सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित सिंह, रोहन सिंह, अजीत सिंह, उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, थाना प्रभारी रितेश शाह, सरोप सिंह पुंडीर, शांति थपलियाल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, शहीद के परिजन उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/dead-bodies-of-a-man-and-a-woman-were-found-in-a-closed-car/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=qjDeJmD-BA91HoYM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: