दून में संविधान बचाओ-देश बचाओ यात्रा में जुटे राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन Political and social organizations engaged in Save Constitution-Save Country Yatra in Doon


गणतंत्र दिवस पर एकजुट होकर कहा- जीतेगा भारत, हारेगी नफरत
भारती जोशी

जीतेगा भारत हारेगी नफरत कार्यक्रम के तहत देहरादून में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर “संविधान बचाओ, देश बचाओ “यात्रा निकाली। घंटाघर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से शुरू हुई यात्रा गांधी पार्क पहुंची, जहां पर वक्ताओं ने देश बचाने के लिए संविधान बचाने की जरूरत पर बल दिया। विभिन्न संगठनों के आंदोलनकारियों ने जनगीत भी गाए।


उत्तराखंड इंसानियत मंच के डा.रवि चोपड़ा ने कहा कि मौजूदा सरकार संविधान के मूल ढांचे के साथ छेड़छाड़ कर रही है। भारत का संविधान एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देता है, जिसे खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि 2024 के बाद फिर मौजूदा सरकार सत्ता में आई, तो संविधान में बदलाव तय हैं। ये बदलाव हमारे संविधान की प्रस्तावना को ही मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। इसलिए हमें जागने की जरूरत है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड इंसानियत मंच, उत्तराखंड महिला मंच, सर्वोदय मंडल, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, चेतना आंदोलन, इप्टा, अखिल भारतीय किसान सभा, सिटीजन फॉर ग्रीन दून, एसएफआई आदि के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवियों के साथ ही कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल) तथा सपा के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: