Breaking News : राज्य में नर्सिंग अफसरों की भर्ती में फर्जी स्थाई प्रमाण-पत्र का हुआ खुलासा

देश में स्वास्थ्य विभाग की नर्सिंग अफसरों की भर्ती में फर्जी स्थाई प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने का मामला सामने आया है। भर्ती प्रक्रिया के बाद प्रमाण पत्रों की जांच में यह खुलासा हुआ है। फर्जी प्रमाण पत्र साबित होने पर 02 चयनितों का चयन भी विभाग ने रद्द कर दिया है। जबकि 06 की जांच चल रही है।

विस्तार
राज्य में कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अफसरों के 1500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। सरकारी नौकरी पाने को लोग फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच में 08 मामले सामने आए है। जिसमें की जांच प्रक्रिया के दौरान विभाग ने 02 चयनितों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी साबित हुए, जबकि 06 की जांच जारी है।

उत्तराखंड में समूह ‘ग’ की सरकारी नौकरियों के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता है। इस शर्त को पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों से आए कई लोग, उत्तराखंड में स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। 

सचिव स्वास्थ्य, डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयनित 08 स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत मिली थी। जांच करवाने पर 02 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र गलत मिले। इस पर उक्त दोनों का चयन निरस्त कर दिया गया है जबकि अन्य की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। –

https://regionalreporter.in/wooden-bridge-built-on-the-morkhanda-river-was-washed-away / https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: