रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
प्रसिद्ध यू ट्यूबर तथा रेडियो जॉकी काव्य ने श्रीनगर के चर्चित निजी विद्यालय रेनबो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को एक दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि वे 12वीं के बाद अपनी अभिरूचि तथा योग्यता के आधार पर अपने भविष्य का निर्धारण करें। https://regionalreporter.in/fyunli-aur-vasant/
रेनबो पब्लिक स्कूल पहुंचे आर जे काव्य को सुनने के लिए विधार्थियो में खूब रोमांच दिखाई दिया। कार्यक्रम संयोजक विनीता बहुगुणा तथा अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर आर जे काव्य ने
विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन तथा स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक कोर्स की जानकारी दी।