उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग के फाटा में मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बचाव अभियान चलाया गया।
बीती रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर SDRF की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण SDRF टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची। SDRF के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले किया। हादसे को लेकर रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक सभी नेपाल के रहने वाले थे।
*मृतकों का विवरण:-*
- तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
- चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल
- पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
- किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
थराली में पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिरा
लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग, छिनक, गुलाबकोटी, पागलनाला व कंचननाला (बद्रीनाथ) के समीप मलबा आने के कारण अवरूद्ध है।
थराली में भारी बारिश के कारण बगडिगाड का स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिर गया , बारिश होने से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। वही जोशीमठ में लोगो के घरों में पानी भर गया है।
बाल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घर को छोड़ कर भागे लोग
टिहरी जनपद में देर रात्रि बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेवाली गांव में बादल फटने से हाईस्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही कई पेयजल, विद्युत लाईन, भूमि भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे गेंवाली गांव के लोगों भय का माहौल बना हुआ है।
वही बूढ़ाकेदार में बाल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ाने के कारण ग्रामीण रात भर घर छोड़कर इधर-उधर भागते हुए नजर आए जिसे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
वही 27 अगस्त को थाती बूढ़ाकेदार के बाल गंगा एवं धर्म गंगा से गांव के दोनों और भयंकर कटाव होने के कारण थाती बूढ़ाकेदार गांव पर एक ओर बाल गंगा के कटाव हो रहा है । दूसरी ओर धर्म गंगा के कटाव से दोनो तरफ गांव के ऊपर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।