हैपेटाइटिस पर छात्रों को किया जागरूक
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गढ़वाल इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज क्यार्क में विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर टीबी क्लीनिक से डा0 रुचि पैन्यूली ने कहा कि शरीर में कुछ लक्षणों के दिखने पर सावधान होने की जरूरत होती है। हैपेटाइटिस में भी ऐसे ही कुछ लक्षण प्रदर्शित होते हैं, जिन पर सावधान होने की जरूरत होती है। कहा कि हैपेटाइटिस एक विषाणु जनित वायरल रोग है, जो लीवर को नुकसान पहुंचाता है। इसमें पेशाब का रंग अधिक पीला, आंखों व त्वचा में पीलापन, पीलिया, पेट दर्द, बदन व सिर दर्द, थकान, भूख कम लगना व उल्टियां होने के साथ ही हेपेटाइटिस बी व सी से लीवर सिरोसिस और कैंसर भी हो सकता है। कहा कि इसको रोकने के लिए अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें व मक्खियों को न पनपने दें। इसके साथ ही भोजन पकाने व खाने से पहले तथा शौच के बाद अपने हाथों को अच्छे से धोयें।
कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के सचिव नृपेश तिवारी, प्रबंधक बीआरएम स्कूल दामोदर ममगाई, नीरज भण्डारी, सुबोध कुमार, नवीन नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।