उत्तराखंड में सरकारी नौकरियां: 4400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि, 11 विभागों में खाली पड़े समूह “ग” के कुल 4405 पदों पर सितंबर माह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से आयोग को भेजे गए अधियाचन के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 सितंबर से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UKSSSC के द्वारा स्वीकृत अधियाचन वाले पदों पर पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 11 विभागों से करीब 4405 रिक्त पदों पर भर्ती के अधियाचन स्वीकृत हुए हैं। आयोग ने इन रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है।

इस माह के 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा। साथ ही परीक्षा तिथि से लेकर परिणाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि आयोग द्वारा संपादित की जा चुकी भर्ती तय शेड्यूल से रिकॉर्ड समय में संपन्न हुई हैं। आयोग का प्रयास रहता कि परीक्षा से लेकर परिणाम समय पर जारी हो। आगे भी पारदर्शिता और समय सीमा पर रिक्त पदों की भर्ती कराई जाएगी। 

 *युवाओं को इन पदों पर मिलेगी नौकरी* 

आयोग के अनुसार 15 सितंबर से पुलिस आरक्षी के 2000, वन आरक्षी के 700, कनिष्ठ सहायक, इंटर स्तरीय सींचपाल, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक के 1200, वैयक्तिक सहायक के 280, वैज्ञानिक सहायक के 50, स्नातक स्तरीय 50, सहायक विकास अधिकारी के 40, वाहन चालक 25, लाइब्रेरियन के 10, प्राईमरी शिक्षक एसटी के 15, आईटीआई विभिन्न ट्रेड के 35 पदों पर भर्ती होनी है।

https://regionalreporter.in/mother-kalinka-devi-reached-panai-sera/
https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=Jh19vxPT3UB_u9iX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: