तीन दिवसीय प्रवास हेतु पनाई सेरा पहुंची मां कालिंका देवी

अरुण मिश्रा

सात गांवों की आराध्य देवी मां कालिंका देवी अपने दो भाई रावलों के साथ पनाई सेरा पहुंची। जहां देवी की भक्तों ने अपनी आराध्य देवी का फूल वर्षा व मांगल गीत गाकर स्वागत किया।

इस मौके पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इससे पहले मां के दो भाई रावल रावलनगर के ग्रामीणों के साथ गाजे बाजे सहित भटनगर मां के ससुराल स्थित मंदिर में पहुंचे।

यहां पर पश्वों पर देवता अवतरित हुए। दोनों भाई रावल अपनी बहन मां कालिंका देवी को मायके चलने का बुलावा देते हैं बहन भी अपने भाइयों के साथ चलने को तैयार हो जाती है लगभग 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा में पूरे रास्ते में दर्शक पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हैं जब मां कालिंका देवी मंदिर पहुंची तो वहां पर पंडितों ने पूजा-पूजा पाठ कर व महिलाओं ने मंगल गीत गाकर स्वागत किया।

इस मौके पर भक्तों ने देवी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उमराव सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, अनुसूया प्रसाद जोशी, राधा वल्लभ थपलियाल, बलवंत सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह मल, जयकृत सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी, दलबीर सिंह, दलबीर सिंह कनवासी, गजेंद्र सिंह नयाल, मुकेश सिंह नेगी, भीम सिंह गुसाईं, राकेश लिंगवाल, अनिल सिंह नेगी। के अलावा कहीं महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/no-road-no-vote/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=7DiYG3Hgastcykfd
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: