देहरादून के डोभाल चौक पर ताबड़तोड फायरिंग

01 की मौत, 02 गंभीर रूप से घायल
कार की डिलीवरी को लेकर हुआ था विवाद
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

देहरादून की लेन नम्बर 14, गढ़वाली काॅलोनी डोभाल चौक पर रविवार देर रात एक छोटे से विवाद के चलते ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। इस घटना में एक मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी रवि बडोला और देवेंद्र भारद्वाज के बीच कार को लेकर विवाद हुआ. रवि बडोला अपनी कार के चार लाख रुपये मांग रहा था लेकिन भारद्वाज ने उसकी कार साढ़े तीन लाख रुपये में बेची थी. इस बात से नाराज रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ रविवार की रात भारद्वाज के घर पहुंचा. 

दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और भारद्वाज ने गोली चला दी. फायरिंग में सुभाष क्षेत्री, मनोज नेगी और दीपक बडोला गंभीर रूप से घायल हो गए.

सुभाष क्षेत्री को उसके परिजन पहले कैलाश अस्पताल और उसके बाद इंद्रेश अस्पताल ले गए और मनोज नेगी को पुलिस द्वारा इलाज के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया. जहां से उसके परिजन उसे इंद्रेश अस्पताल ले गए.

तीसरे घायल दीपक बडोला को पुलिस और परिजनों ने घटना के बाद से सुबह तक तलाश किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह दीपक बडोला का शव डोभाल चैक के पास नाले में मिला.

सूचना मिलने पर ने एसएसपी ने पूरे जिले में चेकिंग के आदेश दिए। क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया गया।

https://youtube.com/shorts/1cqYmnJN5oI?si=UbUSCmNqSUi2BKsR

पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस की सघन चेकिंग को देखते हुए वाहन से फरार हुए दो आरोपी वाहन को आशारोड़ी बैरियर से आगे छोड़कर जंगल में भाग गए. जिनकी तलाश के लिए पुलिस चेकिंग की गई.

काफी खोजबीन के बाद घटना में शामिल दोनों भाई देवेंद्र भारद्वाज, मोनू भारद्वाज और सागर यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अन्य 4 आरोपी ( अंकुश, रामवीर, योगेश, मनीष) की गिरफ्तारी के लिए 2 पुलिस टीमों को संभावित स्थानों के लिए रवाना किया गया है.

https://regionalreporter.in/irregularities-and-corruption-in-the-administration/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: