घटना-दुर्घटना विवरण

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

1- सेलाकुई स्थित समित भोजनालय में लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार ICFAI यूनिवर्सिटी के पास स्थित समित भोजनालय में आग लग गई है। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुईं मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया। समित भोजनालय में लगी आग के कारण आस पास खडे वाहन भी उसकी चपेट में आ गये थे।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए दुकान के अन्दर फंसे 03 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सुभारती अस्पताल भिजवाया गया तथा आग को फैलने से रोकने के लिये दुकान में रखे गैस सिलेण्डरों को तत्काल बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर रखा गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, आग से दुकान पर रखा सामान तथा आग की चपेट में आने से दुकान के पास खडी 4 मोटर साइकिलें जल गई हैं। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। गैस सिलेण्डर बदलते समय गैस पाइप के फट जाने के कारण आग लगना सामने आया है। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।
घायल व्यक्ति में मनीष शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी राजा रोड सेलाकुई, यशपाल गुलेरिया पुत्र नरेश गुलेरिया निवासी तलवार टावर झाझरा प्रेमनगर, अभिषेक मिराडी छात्र ICFAI यूनिवर्सिटी

2-खेत में पानी छोड़ने को लेकर हंगामा
वाद-विवाद में युवक ने गोली मारकर की हत्या

खेत में पानी छोड़ने को लेकर हुए विवाद में मंगलौर के कुंआहेड़ी गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुंआहेड़ी गांव में भारतवीर पुत्र ब्रजवीर अपने परिवार के साथ अपने खेतों के पास ही बनाए गए घर में रहता था। बताया जा रहा है कि पास में ही गांव के अन्य लोगों के भी खेत हैं। पड़ोस के खेत वालों ने अपने खेतों में सिंचाई की थी जिसके बाद पानी ओवर फ्लो हुआ तो पानी भारतवीर के खेतों में पहुंच गया। खेत में पानी आने से उसकी फसल को नुकसान पहुंचाा। जब भारतवीर ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग भड़क गए। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई और एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इसके बाद ग्रामीण भारतवीर को घायल अवस्था में उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

3-चमोली नंदप्रयाग पैट्रोल पंप पर कुछ दूरी पर लगी आग
BEL कंपनी के प्लांट पर आग लगने से हुआ बड़ा हादसा

कंपनी गोदाम के ऊपर से हाई पावर लाइन गुजरती है जिस वजह से तेज हवा के कारण आपस में तार टकराने से हादसा हुआ है परंतु जानकारी स्पष्ट न होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है वहीं पास के 400 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप होने से हो सकता था बड़ा हादसा समय पर जानकारी मिलने से स्थानीय निवासी द्वारा फायर ग्रेट ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के आने के साथ-साथ क्षेत्र की लाइट कनेक्शन भी कट किया गया जिससे अन्य बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।

https://regionalreporter.in/askot-arakot-yatra/

4-रानीखेत के पास सोनी डाट में ट्रक अनियंत्रित होकर जा गिरा खाई में
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सुबह अनियंत्रित ट्रक खाई में जा गिरा। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे जिसमें कि एक की मौत मौके पर ही मौत हो गइ, जबकि दूूसरा घायल है। प्राप्त सूचना के अनुसार यह हादसा रानीखेत के पास सोनी डाट से आगे भतरोजखान के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन रानीखेत को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने ट्रक खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वही मृतक मटालूब निवासी दढियाल जिला रामपुर के शव को रानीखेत पुलिस को सुपुर्द किया गया।

रानीखेत के पास सोनी डाट में ट्रक अनियंत्रित होकर जा गिरा खाई में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: