केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा कल से शुरू

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार, 12 सितंबर से शुरू होने वाली दूसरे चरण की “केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा” की तैयारियां पूरी कर ली है।

प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली में मंदिर का शिलान्यास और श्री केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से वसूली करने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में 24 जुलाई 2024 को हरकी पैड़ी से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू की थी। लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा को देखते हुए कांग्रेस ने सीतापुर में यात्रा स्थगित कर दी।

उन्होनें बताया कि, गुरूवार 12 सितम्बर 2024 को सीतापुर में प्रातः 07ः30 बजे सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण के उपरान्त 08ः00 बजे सीतापुर से केदारनाथ के लिए यात्रा प्रारम्भ होगी तथा सायंकाल श्री केदारनाथ पहुंचेगी तथा रात्रि विश्राम के बाद 13 सितम्बर 2024 को सुबह 08ः00 बजे केदारनाथ में जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा में प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=_tECqF1cAtJ7xMym
https://regionalreporter.in/two-teachers-died-while-returning-home-from-training/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: