रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो:
देहरादून: हरिद्वार कनखल निवासी महिला ने 29 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी उनकी बेटी का पता है शिकायत में उसने बताया की उसकी 24 वर्षीय बेटी देहरादून के पटेलनगर में संस्कृति काॅलोनी में रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करती थी, जो 26 दिसंबर से लापता है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी छानबीन पर पता चला कि काॅलोनी में ही युवती का राशिद नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती उसके साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। 23 वर्षीय राशिद पुत्र मुर्शलीन बगोवली थाना मंडी जिला मुज्जफर नगर का रहने वाला था। जो घटना के बाद से ही गायब था। लगभग 95 दिन बाद शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि राशिद अपने कमरे में समान वापस लेने आया है। https://regionalreporter.in/wilium-sex-urf-badri-prasad-nautiyal-ptni-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-anet-sang-pahunche-devprayag/
इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में उसने बताया कि दिनांकः 26.12.2023 को भी अभियुक्त देर रात तक कमरे में इन्तेजार करता रहा पर युवती दिनांक: 27.12.2023 की सुबह कमरे पर आई। इस बात को लेकर अभियुक्त का झगडा हो गया तथा देरी से आने की वजह पूछने पर उससे अपने काम से काम रखने तथा उस पर नजर न रखने की बात कही तथा अभियुक्त के मुंह पर थप्पड मार दिया, जिस पर गुस्से में आकर अभियुक्त द्वारा युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद अगले दिन युवती की स्कूटी संख्याः UK-08-AW-4566 को लेकर पटेल नगर लालपुल की तरफ गया, जहाँ उसने एटीएम कार्ड से 17,000 रुपये कैश निकाले तथा उसके पश्चात लालपुर स्थित विशाल मेगा मॉर्ट से एक लाल रंग का बडा सूटकेस तथा मुस्कान चैक पर हार्डवेयर की दुकान से रस्सी खरीदी और अपने कमरे पर वापस आ गया। कमरे पर अभियुक्त द्वारा युवती के शव को लाल सूटकेस के अन्दर बंद किया तथा दोपहर के समय उक्त सूटकेस को शहनूर की स्कूटी की पिछली सीट बांधकर उसे आशारोडी के आगे सुनसान जगंल में एक खाई में फेंक दिया।
अभियुक्त 30-03-24 की रात में संस्कृति लोक काॅलोनी में स्थित किराये के कमरे से अपना सामान लेने के लिये देहरादून आया था. पूछताछ में अभियुक्त द्वारा मृतका की स्कूटी, मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड का अपनी बहन के घर कलाआम रोड विद्यानंद काॅलोनी पानीपत में रखा जाना बताया गया।
प्रदेश भर में विगत वर्ष में हुई महिला वारदात
1- 2 अगस्त 2023 को उत्तरकाशी के पुरोला की रहने वाली एक नाबालिग के साथ त्यूणी में गैंगरेप हुआ। मामले में पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश में दिखी। जिसको देखकर माना जा रहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव में थी। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र की एक 14 वर्षीय किशोरी को त्यूणी निवासी एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। युवक ने उसे 2 अगस्त 2023 को त्यूणी बुलाया। नाबालिक जब त्यूणी आई तो आरोपी सोनू और दिक्षु ने उसके साथ दुष्कर्म किया गया। यहां तक कि आरोपियों ने रोहड़ू और टीकोची हिमाचल प्रदेश से दो अन्य युवकों को बुलाकर त्यूणी और हनोल के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट में नाबालिग को रखा और उसके साथ गैंगरेप किया था।
2- 21 जुलाई 2022 को एक महिला द्वारा जब एफआईआर पर कार्रवाई करने की बात कही, तो थानेदार ने शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही 5 लाख रुपये की डिमांड रखी. नैनीताल पुलिस के मुखानी थाने में तैनात तत्कालीन थानेदार दीपक बिष्ट के खिलाफ इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। सरकार ने कोर्ट में बताया कि आरोपी दारोगा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और कार्रवाई की गई।. इस मामले में दारोगा पर धमकी देने का आरोप भी है।
3- मामला 10 अक्टूबर 2020 का है। 17 वर्षीय किशोरी को नावेद पहले फुसलाकर अपने घर में ले गया. वहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब नावेद किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था तभी किशोरी के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान नावेद ने किशोरी के परिवार वालों से झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी दी. किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद परिवार वाले रामनगर कोतवाली पहुंचे. आरोपी नावेद के खिलाफ धारा 363, 576, 506 के तहत मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी. पूरे मामले में पुलिस द्वारा किशोरी का मेडिकल और फॉरेंसिक जांच भी कराई गई जहां किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई.