त्रिशूली नदी में समा गई दों बसें, चालक सहित करीब 62 लोग सवार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बता दें कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते शुक्रवार यानि की आज 12 जुलाई को सुबह नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है। मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण यात्रियों को लेकर जा रही दो बसें लैंडस्लाइड के चलते फिसलकर त्रिशूली नदी में बह गई। बसों में चालक सहित करीब 62 लोग सवार थे।
चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू में बाधा आ रही है। मौजूद पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं फिलहाल बारिश के चलते बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी काठमांडू से जा रही एंजेल बस और गणपति डिलक्स सुबह करीब 03ः 30 के आस-पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल के अनुसार एक बस में 24 यात्री सवार थे तो दूसरे बस में 41 लोग यात्रा कर रहे थे। गणपति डिलक्स में सवार तीन यात्री बस से कूदने में सफल रहे।