हादसा: मदद के लिए गया चिकित्साकर्मी उफनते गदेरे में बहा


घुत्तू के गेवाली गांव ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गई थी चिकित्सकीय टीम
भिलंगना घाटी से शुक्रवार सुबह रवाना हुई थी छह सदस्यीय टीम
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

शुक्रवार सुबह भिलंगना घाटी से घुत्तू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए गई छह सदस्यीय टीम ने गेवाली गांव में स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवा वितरण के कार्य बखूबी अंजाम दिया, लेकिन वहां से लौटते हुए इस टीम का एक सदस्य गेवाली के उफनते गदेरे में बह निकला। भिलंगना ब्लॉक के उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंला में तैनात वार्ड ब्वॉय बृजमोहन गधेरे की तेज धार में बह निकले, ऐसी सूचना है।

जान हथेली पर रखकर पहुंचे थे गेवाली गांव
भिलंगना घाटी के अलग-अलग अस्पतालों से छह सदस्यीय दल 21 अगस्त को घुत्तू क्षेत्र में आई आपदा से अत्यधिक प्रभावित हुए गेवाली गांव में चिकित्सकीय परामर्श तथा दवा वितरण के लिए गए थे। सुबह-सवेरे गंतव्य से निकली यह टीम जान हथेली पर रखकर गेवाली गांव पहुंचे, जहां कई लोग बुखार से पीड़ित थे।

गेवाली पहुंचने के लिए गधेरे पर कोई पुलिया नहीं थी, बल्कि आने-जाने के लिए उफनते गदेरे पर एक मोटी लकड़ी रखकर काम चलाया जा रहा था। जाते समय इस टीम के सभी सदस्य इस लकड़ी के सहारे गदेरे को सकुशल पार कर गए, लेकिन लौटते समय वार्ड ब्वाय बृजमोहन लकड़ी से बनी पुलिया पर बैलेंस नहीं बना पाए और तेज लहरों में समा गए। बृजमोहन उपनल से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: