गढ़‌वाल विवि की छात्रा वैशाली भट्ट को मिला “यंग साइंटिस्ट अवार्ड”

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़‌वाल विश्वविद्यालय के हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग की शोध छात्रा वैशाली भट्ट को उनके उत्कृष्ट शोचकार्य के लिए 7वें प्लॉटिका अकादमिक और अनुसंधान पुरस्कार 2024 में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार उन्हें माइक्रोप्लास्टिक्स पर उनके महत्वपूर्ण शोध कार्य के लिए दिया गया है। उनका शोध मुख्य रूप से अलकनंदा व भागीरथी नदी में माइक्रोप्लास्टिक के अध्ययन पर केंद्रित है। वैशाली हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग के एक्वेटिक इकोलॉजी लैबोरेटरी का हिस्सा हैं, जहां माइक्रोप्लास्टिक पर कई महत्वपूर्ण शोध कार्य किए जा रहे हैं।

इसका मुख्य पहलू माइक्रोप्लास्टिक की उपस्थिति, विषाक्तता एवं निवारण इत्यादि शामिल हैं। साथ ही विभाग ने अपने शोध में अलकनंदा, भागीरथी व गंगा नदी के पारिस्थितिक तंत्र में माइक्रोप्लास्टिक्स के प्रभाव का अध्ययन किया है, जिससे इस क्षेत्र में जागरूकता को बल मिला है।

इस सम्मान के अवसर पर, वैशाली, अपने कार्य और इस पुरस्कार का श्रेय अपने मार्गदर्शक डॉ. जसपाल सिंह चौहान और विभाग को देती हैं जिनके मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं हो पाता। डॉ चौहान विगत 9 वर्षों से गंगा एवं उसकी सहायक नदियों पर काम कर रहे हैं और उनके शोध पत्र कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही वैशाली ने कहा कि वह अन्य संकाय सदस्यों, अपने साथी शोधकर्ताओं और अपने परिवार की भी आभारी हैं जिन्होंने उन्हें इस यात्रा में सहयोग किया।

https://regionalreporter.in/an-event-was-organized-at-rainbow-public-school-on-space-day/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=KlfRmMYxHiVYPMx7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: