केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुकानों का आवंटन
लक्ष्मण सिंह नेगी
गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होनी वाली 44 दुकानों के लिए तहसील प्रशासन को 584 आवेदन प्राप्त हुए है तथा सभी दुकानों के आवंटन शनिवार को 11 बजे लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर नींबू पानी व जूस की दुकान खोलने के लिए भी तहसील प्रशासन को अभी तक 414 आवेदन प्राप्त हुए है तथा शुक्रवार को प्राप्त हुए आवेदनों की गिनती जारी है सम्भवत इन आवेदनों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच सकती है।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-03-at-4.19.16-PM-768x1024.jpeg)
आगामी व्यवस्थाओं की चाक-चैबन्दी में जुटा प्रशासन
तहसील प्रशासन ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान के लिए स्थानीय तहसील प्रशासन की अनुमति को अनिवार्य कर दिया है।
वही दूसरी ओर गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आगामी 10 मई से शुरू होने यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द करने के लिए प्रशासन के साथ ही विभिन्न विभाग जुटे हुए हैं तथा केदारनाथ धाम में मन्दिर समिति का 24 सदस्यीय एडवांस दल भी यात्रा व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है।
44 दुकानों के लिए आवेदकों 584 आवेदक
जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि गौरीकुण्ड केदारनाथ-पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होने वाली 44 दुकानों के लिए 584 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होने वाली जूस, नींबू पानी सहित अन्य के लिए 414 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा शुक्रवार को प्राप्त हुए आवेदनों को पंजीकृत किया जा रहा है।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-03-at-4.19.17-PM-1-576x1024.jpeg)
उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर किसी भी प्रकार का व्यवसाय करने वाले, फेरी लगाने वाले, माला बेचने वालों के लिए भी तहसील प्रशासन की अनुमति अनिवार्य की गयी है।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं तथा गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर विधुत, स्वास्थ्य, सुलभ, जल संस्थान सहित विभिन्न विभागों द्वारा सभी व्यवस्थायें बेहतर करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने यात्रा संचालित में सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों का आवाहन करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ जब हम अतिथि देवो भवः का व्यवहार करेगें तभी देवभूमि में आने वाला तीर्थ यात्री यहाँ से सुखद सन्देश लेकर जायेगा तथा यहाँ के जनमानस के प्रति अगाध प्रेम आजीवन उसके मानस पटल पर बना रहेगा।
पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित
वही दूसरी ओर मन्दिर समिति के कार्यधिकारी आर सी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि केदारनाथ धाम में 24 सदस्यीय एडवांस दल द्वारा पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है।
केदारनाथ मुख्य मन्दिर में शनिवार तक रंग-रोबन का कार्य पूर्ण किया जायेगा तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रवचन हाल के निकट भण्डार गृह का निर्माण किया गया है तथा 9 मई से पूर्व सभी यात्रा तैयारियों में एडवास दल जुटा हुआ है।