धारी देवी तथा देवलगढ़ पहुंचकर लिया आशीष
डुंगरीपंथ, पराग डेयरी, डांग व बिल्केदार पहुंचकर जताया आभार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
श्रीनगर गढ़वाल की नवनिर्वाचित मेयर आरती भंडारी ने 76वें गणतंत्र के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में ध्वज फहराया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे क्षेत्रीय विकास के साथ ही विद्यालय के सर्वांगीण विकास के दृढ़ संकल्पित रहेंगी।

मेयर निर्वाचित होने के पहले ही दिन उन्होंने झंडारोहण के बाद धारी देवी मंदिर पहुंचकर मां धारी तथा देवलगढ़ पहुंचकर मां गौरा तथा माता राजराजेश्वरी का आशीर्वाद लिया।

शाक्त उपासक केपी उनियाल ने उन्हें पूजा-अर्चना कर मां के आशीर्वाद स्वरूप चुन्नी ओढाकर आशीष दिया।
इसके साथ ही श्रीनगर नगर निगम में शामिल डुंगरीपंथ, पराग डेयरी, डांग तथा बिल्केदार पहुंचकर उन्होंने जनता का आभार जताया तथा मेयर के रूप में क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
