Garhwal University: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हर साल 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इस दिन सांख्यिकी और आर्थिक योजना के क्षेत्र में दिवंगत प्रो. और वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती है। इनके कार्यों और योगदानों के सम्मान में भारत प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाता है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य लोगों को इस बात के प्रति संवेदनशील, जागरूक बनाना कि सांख्यिकी नीतियों को आकार देने तथा तैयार करने में किस प्रकार मदद करती है। यह दिवस सामाजिक-आर्थिक नियोजन में सांख्यिकी की भूमिका के बारे में विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच जन जागरूकता बढ़ाने का काम करता है। 

गत वर्ष की भांति आज शनिवार, 29 जून 2024 को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर सांख्यिकी विभाग हे. न. ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल एवं सांख्यिकी विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में पुरातन छात्र संगठन, सांख्यिकी विभाग, हे. न. ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहयोग से एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया।

विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं, शोध छात्रों तथा प्राध्यापकों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रो. पुष्पा नेगी, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

https://regionalreporter.in/web-series-directed-by-shyam-benegal/

प्रो. नेगी ने सांख्यिकी दिवस के अवसर पर सभी के समक्ष सांख्यिकी के क्षेत्र तथा भारत की नीति योजना में भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो. पी.सी. महालोनोबिस के योगदान के बारे में विचार रखे। इसके पश्चात वेबीनार के समन्वयक प्रो. ओ. के. बेलवाल, विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग, हे. न. ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सभी के सम्मुख कार्यक्रम की रूपरेखा रखी तथा विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्यों हेतु सांख्यिकी एवं आंकड़ों की उपयोगिता से सभी को अवगत करवाया।

प्रो. बेलवाल ने बताया कि भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो. पी. सी. महालोनोबिस के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर विवेक त्यागी विभागाध्यक्ष, एन. ए. एस. कॉलेज मेरठ के द्वारा ” Statistics : The Foundation of Data Science- Why Every Data Scientist Need It?” विषय पर व्याख्यान दिया गया। प्रो. त्यागी ने अपने व्याख्यान के द्वारा सभी को बताया कि कैसे आंकड़ों के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सांख्यिकी की समझ होनी बहुत आवश्यक है।

प्रो. त्यागी द्वारा सांख्यिकी एवं डाटा साइंस में रोजगार अवसर से छात्र छात्राओं को अवगत करवाया गया। छात्र छात्राओं में आशीष सजवान तथा प्रदीप भंडारी द्वारा सांख्यिकी दिवस के अवसर पर अपने विचार सबके सम्मुख रखे गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पा पंवार, सांख्यिकी विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ लाखन सिंह, सांख्यिकी विभाग, हे. न. ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग हे. न. ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं ऋचा शर्मा, निधि गैरोला, दीक्षा मालिक, प्रांजल, कार्तिकेय बहुगुणा आदि, पुरातन छात्र संगठन के सदस्य डॉ अंकित कपरवाण, डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ जगदीश पुरोहित, डॉ कैलाश ग़ैरा, डॉ नितिन कंबोज आदि तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के प्राध्यापक डॉ आरती खंडूरी, डॉ आशा डोभाल, डॉ अरविंद पैन्यूली, डॉ ममता रावत, डॉ हेमलता बिष्ट, डॉ कमलेश चंद्र पांडेय, डॉ हर्ष नेगी, डॉ अंकिता बोरा, डॉ सतेंद्र ढोंडियाल, डॉ विनय प्रकाश नौटियाल आदि तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

https://youtube.com/shorts/JINHtA1Nvy8?si=K2CkSdBFsjs2hsZq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: