NEET Scam : कई विसंगतियों के बीच संपन्न हुई थी NEET परीक्षा

कई विसंगतियों के बीच संपन्न हुई थी NEET परीक्षा
गंगा असनोड़ा

NTA की ओर से पूरे देश में पांच मई को आयोजित हुई MBBS प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित NEET परीक्षा 4000 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे देश से नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।  

NTA ने सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा के संदर्भ में लिखित रूप से तथा ऑनलाइन माध्यमों से दिशानिर्देश जारी किए थे। इन्हीं दिशा-निर्देशों को परीक्षा केंद्रों द्वारा किस तरह प्रतिबंधित या लागू किया गया, इसकी पड़ताल थर्ड पार्टी यानि एक समीक्षा संस्था ने किया।

https://regionalreporter.in/candidates-made-revelations-on-neet-exam-controversy/

यह रिव्यू NTA तथा थर्ड पार्टी यानि समीक्षा संस्था दोनों की सहमति से किया गया। इस समीक्षा के लिए थर्ड पार्टी ने 4000 में से 399 परीक्षा केंद्रों को सेंपल के रूप में लिया।

इस रिव्यू कमेटी ने परीक्षा केंद्रों पर फिजिकल कंट्रोल की जांच, जैमर ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, सुरक्षा इंतजामात, यहां तक कि परीक्षा केंद्रों के लिए अभ्यर्थियों की पहुंच, सीटिंग अरेंजमेंट, इंविजिलेटर्स की संख्या, सीसीटीवी कैमरे तथा उसके लिए दी गई गाइडलाइन का अनुपालन तथा एनटीए से मिले अन्य सभी दिशानिर्देशों पर समीक्षा की गई।

समीक्षा संस्था ने बीते 16 जून को ही अपनी समीक्षा रिपोर्ट एनटीए को सौंप दी, जिसमें चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की गई थी।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=xv-wQALx_8uSOjMM

यह थी समीक्षा संस्था की रिपोर्ट
रिव्यू कर रही संस्था ने जिन 399 परीक्षा केंद्रों को सेंपल के रूप में लेकर समीक्षा की, उनमें कई तरह की गड़बडियां पाई।

  1. एनटीए के दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी परीक्षा केंद्रों में दो सीसीटीवी कैमरे होने अनिवार्य थे, जबकि रिव्यू कमेटी को 399 में से 186 केंद्र ऐसे मिले, जहां एक ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इन कैमरों की लाइव फीड नई दिल्ली स्थित NTA मुख्यालय के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को भेजी जानी थी, जिसकी निगरानी एक विशेषज्ञ कमेटी को करनी थी। यदि विशेषज्ञ कमेटी ने इसकी निगरानी में कोताही बरती, तो आखिर क्यों और यदि निगरानी कमेटी को पहले ही एक ही कैमरा लगा होने की जानकारी थी, तो उन्होंने एनटीए को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी, तो क्या एनटीए की ओर से निगरानी कमेटी में नियुक्त की गई टीम के सदस्य भी नीट स्कैंडल में कहीं संलिप्त हैं? इसकी जांच की जानी चाहिए।
  2. नियमानुसार, परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को पेपर बांटे जाने तक स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा होनी जरूरी थी। इसके लिए परीक्षा केद्रों के स्ट्रांग रूम के लिए गार्डों की तैनाती जरूरी होने के दिशानिर्देश थे, लेकिन जिन 399 केंद्रों में रिव्यू संस्था ने मौके पर जाकर पड़ताल की, वहां पर 399 में से 68 केंद्रों में स्ट्रांग रूम के लिए गार्ड की तैनाती भी नहीं की गई थी।
  3. रिव्यू कमेटी को सबसे अधिक आश्चर्य इस बात पर हुआ कि इन 399 केंद्रों में से 83 केंद्र ऐसे थे, जहां उन लोगों की ड्यूटी लगी थी, जिन्हें ड्यूटी के लिए चयनित ही नहीं किया गया था।
https://regionalreporter.in/candidates-made-revelations-on-neet-exam-controversy/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: