Weather Update :उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

कुमाऊँ मण्डल के 04 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

प्रदेश में प्री मानसून की बारिश हो चुकी है और इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश में कुमाऊँ मण्डल के 04 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, चारधाम पर निकले यात्रियों से विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.

राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है. 24-30 जून तक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है. इसको लेकर चारधाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों से विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

24-26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भीषण गर्मी और मानसून में देरी की वजह से करीब 477 जल स्त्रोत सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं. इन सबके बीच प्रदेशवासियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है.

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक हो चुकी है और इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने 24-26 जून तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

https://regionalreporter.in/inko-shrm-hai-ki-aati-nahi/

04 जिलों में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. राज्य में कुमाऊँ मण्डल के चार जिले अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही आंधी-तूफान और को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड के साथ ही यूपी में भी प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो-तीन दिनों में यूपी में भी मानसून पहुंच जाएगा.

https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=dQQhSCnA0HJDCsDS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: