अब पासपोर्ट बनवाने के लिए गढ़वाल के युवाओं को देहरादून की दौड़ लगाने जरूरत नहीं होगी। जल्दी ही गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खुलने वाले हैं। जल्द ही गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खुलने जा रहे हैं। जिससे दोनों जिलों के छात्रों और युवाओं को सुविधा मिलेगी। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर मुलाकात कर अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि दोनों जिलों में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उत्तराखंड के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं, पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें आसानी होगी और वे समय और पैसे दोनों की बचत कर सकेंगे।