चंपावत से पिथौरागढ़ जा रही SSB जवानों से भरी बस पलटी

हादसे में 19 जवान बाल-बाल बचे
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

लोहाघाट क्षेत्र में चंपावत से पिथौरागढ़ जा रही पांचवीं वाहिनी SSB की बस बीच सड़क पर पलट गई है। वाहन में 19 जवान सवार थे। हादसे में सभी जवानों को मामूली चोटे आई हैं।

इस हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद बाराकोट चैकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

बता दें कि, बुधवार 24 जुलाई को पिथौरागढ़ से जवानों को चंपावत ले जा रही बस UP26C0404 का 11:30 बजे घाट पुल से दो किमी आगे मदन होटल के पास ब्रेक फेल हो गया। जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन वाहन चालक ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया, जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद जवान किसी तरह बस से बाहर निकले।

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाराकोट चौकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम ने एसएसबी के 19 जवानों का हाल-चाल जाना।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती, तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। उन्होंने बताया कि हादसे में 19 जवानों को हल्की चोटें आई हैं।

https://regionalreporter.in/protest-against-burari-kedarnath/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: