Pauri: अब सड़कों पर नहीं घूमेंगे बेसहारा गोवंश, धामी सरकार ने राज्य भर में की 47 गौशालाएं और बनाने की घोषणा Pauri: Now helpless cows will not roam on the streets, Dhami government announced to build 47 more cow shelters across the state

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बीती सोमवार की शाम यहां सर्किट हाउस में अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार द्वारा चार दिनों में ही पांच सौ से अधिक मवेशियों को सड़क से गोशालाओं में शिफ्ट किया जा चुका है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। अब बेसहारा गोवंश सड़कों पर नहीं घूमेंगे। सरकार ने राज्य भर में 47 गोशालाएं और बनाने की घोषणा की है

जागरण संवाददाता, पौड़ी: अब बेसहारा गोवंश सड़कों पर नहीं घूमेंगे। इनके लिए सरकार ने राज्य भर में 47 गोशालाएं और बनाने की घोषणा की है, जिसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बीती सोमवार की शाम यहां सर्किट हाउस में अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार द्वारा चार दिनों में ही पांच सौ से अधिक मवेशियों को सड़क से गोशालाओं में शिफ्ट किया जा चुका है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी।

One thought on “Pauri: अब सड़कों पर नहीं घूमेंगे बेसहारा गोवंश, धामी सरकार ने राज्य भर में की 47 गौशालाएं और बनाने की घोषणा Pauri: Now helpless cows will not roam on the streets, Dhami government announced to build 47 more cow shelters across the state

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: