शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पौड़ी पुलिस की कड़ी कार्यवाही

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

पौडी पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों व 03 नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर की कड़ी कार्यवाही, अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 78 वाहन चालकों एवं 26 नाबालिगों के विरूद्ध की कार्यवाही गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों व नाबालिगो के वाहन चलाने के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

पौड़ी पुलिस टीम द्वारा बुधवार, 28 अगस्त को चैकिंग के दौरान 02 वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी साथ ही 03 नाबालिगों के वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर उनके परिजनों के विरुद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

जनपद पुलिस द्वारा बीते 15 दिवस के भीतर शराब पीकर वाहन चला रहे 78 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी साथ ही 26 नाबालिगों के वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर उनके परिजनों के विरुद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

जनपद पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

https://regionalreporter.in/perfume-laboratory-will-be-built-in-uttarakhand/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=dL_UNqXEn53NfZfn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: