उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने PCS परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम किए जारी

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। मुख्य लिखित परीक्षा में चयनित हुए कुल 1111 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार और मेडिकल के बाद कुल 296 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

पीसीएस के 2021 बैच के रूप में उत्तराखंड को 10 डिप्टी कलेक्टर और 10 पुलिस उपाधीक्षक सहित 296 अधिकारी मिले हैं। इनमें आशीष जोशी टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर वैभव कांडपाल और तीसरे स्थान पर पंकज भट्ट रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

सितारगंज निवासी आशीष जोशी बने टॉपर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 की मुख्य लिखित परीक्षा बीते 27 फरवरी और 05 अप्रैल को आयोजित कराई थी। साक्षात्कार व मेडिकल के बाद 28 अगस्त, बुधवार शाम जारी किए गए अंतिम परिणाम में कुल 296 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिनमें 10 अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर चुना गया है। इनमें आशीष जोशी टॉपर रहे हैं।

मेरिट लिस्ट के अनुसार, आशीष जोशी, वैभव कांडपाल, पंकज भट्ट, अकांक्षा गुप्ता, अनिल सिंह रावत, अल्केश नौडियाल, याक्षी अरोड़ा, कृष्णा त्रिपाठी, अंकित राज व सौम्या गर्त्याल डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए हैं।

जबकि पुलिस उपाधीक्षक के लिए दक्ष शोखंड, दिव्येश उपाध्याय, अंकित थपलियाल, लव शर्मा, तनुजा बिष्ट, आदित्य तिवारी, समीरन भट्ट, दीप्ती कैड़ा, अबनी तिवारी और विनय सिंह का चयन हुआ है। इनके अलावा बाकी अभ्यर्थियों को अन्य विभागों के विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया है।

लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-मुख्य परीक्षा में 10-डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक-10, सहायक निदेशक उद्योग-17, खंड विकास अधिकारी-28, वित्त अधिकारी-18, एआरटीओ-11, जिला पूर्ति अधिकारी-04 उप संभागीय विपणन अधिकारी- 03, सहायक निबंधक सहकारिता गन्ना -07, कारागार अधीक्षक -03, सहायक आयुक्त राज्य कर- 16 पद पर चयन किया गया है।

चयनित सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

https://regionalreporter.in/perfume-laboratory-will-be-built-in-uttarakhand/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=VficbOOu8sZN2my5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: