उधमसिंह नगर में पुलिस ने बरामद किए 33 लाख रुपए

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उधमसिंह नगर की आईटीआई थाना पुलिस ने बुधवार रात दोहरी परसा गुरुद्वारे के पास चेकिंग करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK18G4005 की चेकिंग की गई. कार में तीन लोग सवार थे। कार के डैशबोर्ड में चेक करने पर कार से कुल 33 लाख रुपये मिले 500 रुपये के कुल 6460 नोट 32,30,000 रुपये, 200 रुपये के 250 नोट 50,00 रुपये, 100 रुपये के 200 नोट 20,000 रुपये बरामद किए गए। सूचना पर एफएसटी और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईटीआई पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

https://regionalreporter.in/vehicle-accident-near-tehri-saknidhar/

पूछताछ में कार सवार लोगों ने बताया कि वे सुल्तानपुर पट्टी स्थित एक इस्पात फैक्ट्री के कर्मचारी हैं। बरामद रकम उनकी कंपनी की है जिसे वे जमा करने के लिए ले जा रहे थे। चेकिंग के डर से उन्होंने नकदी कार के डैशबोर्ड में छिपा ली। सूचना पर बाजपुर विधानसभा में नियुक्त एफएसटी टीम मौके पर पहुंची।। कार सवार लोगों के पास बरामद धनराशि के संबंध में कोई भी वैध कागजात नहीं पाए गए। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: