शराब की दुकान बंद न होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार Will boycott elections if liquor shops are not closed


दशज्यूला क्षेत्र की जनता का आक्रोश
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

नगरासू स्थित शराब दुकान की उप दुकान को जग्गी काण्डई में खोलने के प्रयासों को लेकर दशज्यूला क्षेत्र के लोग विरोध में आ गए हैं। ग्रामीणों का शराब की दुकान को लेकर विरोध जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां जबरन शराब की दुकान खोली गई तो इसका चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा और ग्रामीणों को आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होना पड़ेगा। लोगों का आरोप है कि सूचना मिली है कि आबकारी विभाग चोरी छिपे नगरासू की शराब की उप-दुकान को दशज्यूला क्षेत्र के जग्गी काण्डई ग्राम पंचायत के गड़ीधार में खोलने का प्रयास कर रहा है। जिसकी भनक लगते ही दशज्यूला की महिलाएं विरोध में उतर गई हैं। महिलाओं का कहना है कि प्रशासन दशज्यूला के शांत गांवों में अशांति फैलाने के लिए यहां दुकान खोलने का प्रयास कर रहा है।

https://regionalreporter.in/police-recovered-rs-33-lakh-in-udham-singh-nagar/


शराब की नजदीकी दुकान 35 किमी दूर रुद्रप्रयाग होने के चलते जो बच्चे और युवा अभी शराब की लत से बचे हुए हैं ऐसे सभी दशज्यूला वासियों के जीवन, घर परिवार को बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिसको की हम मरते दम तक पूरा होने नहीं देंगे। ग्राम प्रधान जग्गी काण्डई देवेन्द्र जग्गी ने कहा कि अब अधिकारी भी झूठ बोलने लग गए हैं, 1 अप्रैल को आबकारी अधिकारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि जग्गी काण्डई में कोई शराब की उपदुकान स्वीकृत नही। परंतु इनके द्वारा 23 फरवरी को पत्र जारी किया गया है, जिससे जग्गी काण्डई में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। क्या ये अधिकारी जनता को इस प्रकार बेवकूफ बनाकर दुकान खोलना चाहते हैं? गांव की अस्मिता को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। और यदि तुरन्त दुकान निरस्त नहीं की जाती है तो आने वाले चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा। ग्राम प्रधान महड़ कान्ति देवी, बेंजी काण्डई हेमा देवी, थपलगांव मीना देवी, जरम्वाड प्रवेंद्र सिंह, इशाला गजेन्द्र राणा आदि ने एक स्वर में शराब की उप दुकान खोले जाने का विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: