चमोली में होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, पौड़ी में आज होगा मतदान सम्पन्न

आज पौड़ी मे होम वोटिंग समापन और चमोली में शुरू लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर-घर जा कर वोट करवाने के लिए तैनात मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ आशीष चौहान ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते हैं उनके घर जा कर ही उनके अमूल्य मत को लिया जाएगा जिससे शत- प्रतिशत मतदान होने में मदद मिलेगी।

https://regionalreporter.in/cm-dhami-stressed-for-garhwal-candidate-anil-baluni/

गुरुवार को पौड़ी जिले के संस्कृति भवन प्रेक्षागृह मे मतदान अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारी घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराएंगे। पौड़ी जिले मे बैलेट पेपर से मतदान करने के लिए 440 कार्मिकों की तैनाती के साथ 146 टीमों का गठन किया गया था। पौड़ी गढ़वाल में वर्तमान में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या 1396 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 315 रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पूर्व में घर-घर मतदान प्रक्रिया के लिए फॉर्म 12-डी भरा था लेकिन वह बैलेट पेपर से मतदान नहीं करते हैं तो उनसे घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। और आज 8 अप्रैल को पौड़ी जनपद में होम वोटिंग का अंतिम दिवस है, इसके साथ आज से जनपद चमोली में होम वोटिंग की शुरुवात कर दी गईं है।

प्रशिक्षण के बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से 55 पोलिंग पार्टियों को होम वोटिंग के लिए रवाना कर दिया गया है। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा के लिए 19, थराली विधानसभा के लिए 14 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 22 सहित कुल 55 पोलिंग पार्टियां घर-घर भेजी गई है। चमोली जिले की तीन विधानसभाओं में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 111, थराली विधानसभा में 116 और कर्णप्रयाग विधानसभा में 118 मतदाता हैं जो कुल 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाता होम वोटिंग में प्रतिभा करके आज मतदान करेंगे। जिन मतदाताओं का आज वोट नहीं हो पाएगा, उनको 10 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: