शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
तीन राज्यों में जीत से उत्साहित है भाजपा
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में अधिकतम निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से देहरादून में आयोजित हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। https://regionalreporter.in/a-painful-road-accident-in-pauri-garhwal/

देहरादून में पांच साल बाद आयोजित हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट की तैयारियां भव्य रूप से की गई हैं। एफआरआई के करीब आठ से दस हजार की क्षमता वाले सभागार में आयोजित हो रहे इस आयोजन को लेकर उत्तराखंड सरकार के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित हैं। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस आयोजन से भाजपा चुनावी लाभ भी ले सकेगी, ऐसा आयोजन की भव्यता को देखकर अंदाज लगाया जा रहा है। करीब दो हजार भाजपा महिला कार्यकर्ताओं को मोदी जी पर पुष्पवर्षा के लिए लगाया गया है। मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्वयं इस तैयारी की देखरेख की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारी प्राथमिकता विशेष रूप से उन उद्योगों के लिए है, जो उत्तराखंड के अनुकूल हों, जो यहां स्थापित हो सकें तथा यहां अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कर सकें। उन्होंने कहा कि यह समिट उत्तराखंड के विकास की नई इबारत लिखेगा।